top header advertisement
Home - उज्जैन << प्रधान आरक्षक पर मजदूर को बेवजह चौकी में नंगा कर पीटने का आरोप

प्रधान आरक्षक पर मजदूर को बेवजह चौकी में नंगा कर पीटने का आरोप


 

मजदूर ने एसपी को की शिकायत-प्रधान आरक्षक के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही की मांग

उज्जैन। घट्टिया तहसील के ग्राम पानबिहार निवासी कमल पिता लालू बागरी (हरिजन) उम्र 22 साल ने पनबिहार चौकी पर पदस्थ प्रधान आरक्षक भागीरथ शर्मा पर बेवजह मारपीट व गाली गलौच करने का आरोप लगाया है। बुधवार को एसपी को की शिकायत में कमल ने कहा कि आरक्षक भागीरथ शर्मा ने उसे नंगा करके चौकी में मारपीट की व जान से मारने की धौस दी। कमल ने भागीरथ शर्मा के विरूध्द कार्यवाही किये जाने की मांग की। 

कमल ने बताया कि वह मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता है। 21 दिसंबर को अपने घर पर बैठा तो सुबह 11 बजे पानबिहार चौकी पर पदस्थ प्रधान आरक्षक भागीरथ शर्मा आया और जबरन बिना किसी कारण मारपीट की तथा नंगी गालियां देते हुए जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया। घर से चौकी तक लात घूसों से मारते हुए ले गया और चौकी में बंद कर वहां मेरे कपड़े उतारकर मेरे साथ मारपीट की व शाम को छोड़ दिया। भागीरथ शर्मा ने कमल को धमकी दी कि आईंदा मेरे सामने आया तो तुझे जाने से मार दूंगा। एसपी को शिकायत में कमल ने कहा कि मैं मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता हूं, मुझे और मेरे परिवार को भय है कि पुलिसकर्मी भागीरथ शर्मा कभी भी जान से मार देगा या मारपीट कर हाथ पैर तोड़ देगा। कमल ने एसपी से भागीरथ शर्मा के विरूध्द दंडात्मक कार्यवाही किये जाने की मांग की। 

Leave a reply