30 बस्तियों में दो दिन तक हुए वार्षिकोत्सव
उज्जैन। सेवाभारती द्वारा प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी वार्षिक उत्सव सेवा बस्तियों में मनाए गए। प्रकल्पशः वार्षिकोत्सव हेतु 30 स्थानों का चयन किया गया तथा 2 दिनों में इन 30 स्थानों पर कार्यक्रम हुए।
इसकी कुशल योजना 1 माह पूर्व बनायी गयी जिसमें वक्ता राष्ट्रीय स्वंयसेवकसंघ के बौद्धिक विभाग की ओर से तथा अतिथि सेवा भारती समिति एवं उप समिति व पालक के माध्यम से रहे। विशेष अतिथि बस्ती समाज में सेवा देने वाले डॉक्टर, शिक्षक, जल विभाग, विद्युत विभाग, पुलिस विभाग, दाई, आंगनवाड़ी, समाजसेवी, अतिथियों को बच्चों के द्वारा आमंत्रण कार्ड हस्तलिखित सुलेख से आमंत्रित किया गया तथा उन्होंने भी कार्यक्रम में उद्बोधन दिया। साथ ही बच्चों की अभूतपूर्व प्रस्तुतियां की गई। उत्सव का संचालन प्रकल्प समिति, बस्ती समिति, प्रकल्प संचालक, व्यक्तित्व विकास वर्ग के भैया बहन एवं नगर योजना प्रमुख द्वारा किया गया। वक्ता द्वारा सामाजिक समरसता व व्यसन मुक्त समाज पर उद्बोधन हुए।