प्रदेश के प्रजापति समाज के विधायकों का होगा सम्मान
प्रजापति चौरासी संघ द्वारा होगा भव्य सम्मान समारोह का आयोजन
उज्जैन। प्रजापति चौरासी संघ द्वारा बैठक का आयोजन किया गया जिसमें निर्णय लिया गया कि विधानसभा चुनाव 2018 में चुने गए समाज के विधायकगणों का सम्मान समारोह भव्यतापूर्ण रूप से किया जाएगा।
चौरासी संघ के समन्वय संयोजकद्वय छगनलाल चक्रवर्ती एवं बद्रीलाल चावड़ा ने बताया कि हमारा समाज निरंतर अपने अधिकारों के लिए संघर्षशील रहा है। वर्तमान विधानसभा चुनावों में हमारे समाज का नेतृत्व उभर कर आया है जिसके चलते समाज द्वारा अपने लाड़ले विधायकों का सम्मान करने का अवसर हमें प्राप्त हुआ है। संघ के अध्यक्ष अशोक प्रजापत ने निर्णय से अवगत करवाते हुए बताया कि हमारे समाज के विधायक मुरली मोरवाल बड़नगर, नर्मदा प्रसाद प्रजापति गोटेगांव, पांचूलाल प्रजापति मंनगवा, राजेश प्रजापति चांदला को आगामी दिनों में आयोजित होने वाले सम्मान समारोह में आमंत्रित किया गया है जिसके लिए संघ के सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों के समक्ष निर्णय लिया गया। मीडिया प्रभारी प्रकाश प्रजापत के अनुसार बैठक में लीलाधर कुंभकार, जगदीश नगरिया, नंदकिशोर निकास, कैलाश बोबरिया, राधेश्याम प्रजापत, किशोर तनोडियावाले, रामचंद्र प्रजापत, गुलाब प्रजापत, अम्बाराम पिलियाखाल, राजेन्द्र लाडूना, मनोहर प्रजापत सुरासा, सचिन नगरिया, राधाकिशन प्रजापत, रवि प्रजापत आदि उपस्थित थे।