विधायक श्री मालवीय एवं श्री परमार के साथ कलेक्टर ने पाला प्रभावित फसलों का किया निरीक्षण
उज्जैन । घट्टिया विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री रामलाल मालवीय तथा तराना विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री महेश परमार के साथ कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने पाला प्रभावित फसलों का निरीक्षण कर किसानों से चर्चा कर कहा कि वे अपनी फसलों का बीमा करायें। विधायक एवं कलेक्टर ने कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ घट्टिया एवं तराना के ग्राम पाटपाला, हरसोदन, कुसलाखेड़ी, भैंसोदा, ताजपुर, उमरिया जागीर, जंबूरा, ढाबला रेहवारी, देवनखेड़ी, ढाबलाहर्दू, परसोली, पिपलिया बाजार, सामानेरा, रूपाखेड़ी, पानखेड़ी, खामली, खाकरी सुल्तान, वसन्तखेड़ी, गांगल्याखेड़ी, तोबरीखेड़ा आदि ग्रामों में पाला प्रभावित फसलों का निरीक्षण कर सम्बन्धितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
फसलों का बीमा कराने की अन्तिम तिथि 15 जनवरी
कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने पाला प्रभावित फसलों के निरीक्षण के दौरान किसानों से कहा कि अपनी फसलों का बीमा करायें। इसके लिये अन्तिम तिथि 15 जनवरी है। उन्होंने बताया कि अऋणी कृषकों को किसान कल्याण विभाग द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत रबी 2018-19 में अऋणी कृषकों का बीमा प्रस्ताव (फार्म सहित) 15 जनवरी तक जमा किये जा रहे हैं। अऋणी कृषकों का फसल बीमा करवाने के लिये अधिसूचित पटवारी हलकों, अधिसूचित फसलों गेहूं, चना, मसूर के लिये फसल बीमा की बीमित राशि का डेढ़ प्रतिशत प्रीमियम राशि के साथ बीमा प्रस्ताव फार्म जमा किया जा सकेगा। उप संचालक कृषि ने अऋणी कृषकों से आग्रह किया है कि वे अपने आवेदन नजदीकी बैंक शाखा जैसे- सहकारी बैंक, ग्रामीण बैंक तथा राष्ट्रीयकृत बैंक में जमा करवायें। फसल बीमा करवाने के लिये बीमा प्रस्ताव पत्र, भू-अधिकार पुस्तिका की फोटोकापी, बोवनी का प्रमाण-पत्र (सम्बन्धित पटवारी से) तथा आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पेनकार्ड आदि में से किसी एक दस्तावेज के साथ आवेदन प्रस्तुत किया जा सकेगा। इस आशय की जानकारी भ्रमण के दौरान कृषि विभाग के उप संचालक श्री सीएल केवड़ा ने दी।