विद्युत बिल समस्या निवारण शिविर 8 जनवरी तक
उज्जैन । विद्युत बिल समस्या निवारण शिविर उज्जैन शहर में 2 जनवरी से 8 जनवरी तक आयोजित किये जा रहे हैं। यह शिविर विभिन्न मोहल्लों में आयोजित होंगे। इन शिविरों में विद्युत बिल से संबंधित शिकायत, वोल्टेज संबंधित शिकायत, नए कनेक्शन संबंधित शिकायत एवं लोड बढ़ाने-घटाने से संबंधित शिकायत आदि आवेदनों का निराकरण शीघ्र किया जाएगा। शिविर के बारे में जानकारी हेतु निकट के विद्युत वितरण केन्द्र से सम्पर्क किया जा सकता है। कार्यपालन यंत्री श्री केतन रायपुरिया ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आम उपभोक्ता इन शिविरों में जाकर अपनी शिकायतों का त्वरित निराकरण करवा सकते हैं।
सेल्फ रीडिंग योजना के तहत पुरस्कार दिये जायेंगे
मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा मीटर रीडिंग से जुड़ी उपभोक्ताओं की शिकायतों पर नियंत्रण रखने हेतु "सेल्फ रीडिंग योजना" प्रारंभ की गई है। इस योजना में उपभोक्ताओं के द्वारा स्वयं अपने मीटर की रीडिंग का फ़ोटो (जिसमें डिस्प्ले में kWh प्रदर्शित हो) प्रतिमाह दिनांक 01 से 05 के मध्य कंपनी के एप (गूगल प्ले स्टोर पर Urjas MPPKVVCL) के माध्यम से अपलोड की जाएगी। इस योजना में "सेल्फ मीटर रीडिंग" भेजने पर प्रतिमाह प्रोत्साहन पुरुस्कार दिये जाते हैं। पुरस्कार इस प्रकार है- प्रथम पुरस्कार: 3100 रूपये, द्वितीय पुरुस्कार 2100 रूपये तथा तृतीय पुरुस्कार 1100 रूपये का निर्धारित है। विजेताओं का चयन मान्य फ़ोटो रीडिंग को अलग कर कम्प्यूटर द्वारा रैंडम विधि से किया जाएगा।