रबी फसल के लिये फसल बीमा योजना की अन्तिम तिथि 15 जनवरी
उज्जैन । जिले के सभी अऋणी कृषकों को किसान कल्याण विभाग द्वारा सूचित किया गया है कि वे प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत रबी 2018-19 में अऋणी कृषकों का बीमा प्रस्ताव (फार्म सहित) 15 जनवरी तक जमा करवा दें। अऋणी कृषकों का फसल बीमा करवाने के लिये अधिसूचित पटवारी हलकों, अधिसूचित फसलों गेहूं, चना, मसूर के लिये फसल बीमा की बीमित राशि का डेढ़ प्रतिशत प्रीमियम राशि के साथ बीमा प्रस्ताव फार्म जमा किया जा सकेगा। उप संचालक कृषि कल्याण ने अऋणी कृषकों से आग्रह किया है कि वे अपने आवेदन नजदीकी बैंक शाखा जैसे- सहकारी बैंक, ग्रामीण बैंक तथा राष्ट्रीयकृत बैंक में जमा करवायें। फसल बीमा करवाने के लिये बीमा प्रस्ताव पत्र, भू-अधिकार पुस्तिका की फोटोकापी, बोवनी का प्रमाण-पत्र (सम्बन्धित पटवारी से) तथा आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पेनकार्ड आदि में से किसी एक दस्तावेज के साथ आवेदन प्रस्तुत किया जा सकेगा।