जय गोपाल गोशाला में सर्वाधिक 617 गोवंश, सबसे कम उज्जैन की श्रीदंडी सेवाश्रम गुरूकुल शिक्षण समिति की गोशाला में 31 गोवंश
उज्जैन । उज्जैन जिले में अनुदान प्राप्त एवं क्रियाशील 27 गोशालाएं हैं। उज्जैन जिले की घट्टिया तहसील के ग्राम बोरखेड़ा की जय गोपाल गोशाला में सर्वाधिक 617 गोवंश है। सबसे कम उज्जैन के बड़नगर रोड स्थित श्रीदंडी सेवाश्रम गुरूकुल शिक्षण समिति की गोशाला में 31 गोवंश है। जिले में क्रियाशील 27 गोशालाओं में वर्तमान में 6292 गोवंश है।
पशुपालन विभाग के उप संचालक ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उज्जैन जिले की 27 क्रियाशील गोशालाओं को मई-2018 तक 73 लाख 61 हजार 460 रूपये का अनुदान उपलब्ध कराया गया है। प्रस्तावित अनुदान राशि 1170 रूपये प्रति पशु के मान से राशि गोशालाओं को उपलब्ध कराई जाती है। उज्जैन तहसील में 10, घट्टिया तहसील में 4, बड़नगर तहसील में 8, खाचरौद तहसील में 4 और तराना तहसील में 1 गोशाला है। उज्जैन तहसील के तेलीवाड़ा उदयन मार्ग की श्री माधव गोशाला में 150, तेलीवाड़ा में ही श्री तिलकेश्वर गोसेवा सदन में 141, रामानुजकोट रामघाट की रामानुज गोशाला ट्रस्ट में 100, गंगा घाट उज्जैन की गोपाल गोसेवा सदन में 110, अंकपात क्षेत्र भैरवगढ़ मार्ग की श्री शीतला माता गोसेवा समिति में 549, बड़नगर ग्राम जियापुरा की श्री रामराज्य गोशाला में 62, केन्द्रीय जेल भैरवगढ़ की श्रीकृष्ण मधुबन गोशाला में 248, पंथपिपलई के पास ग्राम आलमपुर उड़ाना की स्वामी नृत्यगोपालदास गोशाला में 108 तथा जयसिंहपुरा मार्ग चारधाम मन्दिर गोशाला समिति अखंड आश्रम में 45 गोवंश है। इसी प्रकार घट्टिया तहसील के ग्राम अंबोदिया के श्री सेवाधाम गोशाला में 120, ग्राम कालूखेड़ी की मधुसूदन गोशाला में 45, ग्राम जगोटी की श्री बाबा रामदेव गोशाला में 72 गोवंश है। इसी तरह बड़नगर तहसील के बड़नगर में श्री गोत्रास निवारिणी गोपाल गोशाला में 305, ग्राम सुकलाना की गोपाल कृष्ण गोशाला में 140, जाफला रोड बड़नगर की गौतम गोसंवर्धन शोध संस्थान एवं गोशाला में 183, ग्राम बालोदा कोरन की देवनारायण गोशाला देवरूंडी में 539, ग्राम इंगोरिया की पंचमुखी हनुमान गोसेवाश्रम में 144, ग्राम मालपुरा दुनाल्दा में श्री गोपाल गोशाला में 353, ग्राम ऊंटवास की ऊंकार गोपाल गोशाला में 203 तथा ग्राम मौलाना की श्रीकृष्ण गोशाला समिति में 294 गोवंश है। इसी तरह खाचरौद तहसील के ग्राम लेकोड़िया की श्री नन्दराज गोधाम गोशाला में 486, जवाहर मार्ग खाचरौद की गोपाल गोशाला में 418, ग्राम चापाखेड़ा की श्री राजराजेश्वरी राधिका गोधाम गोशाला में 175, ग्राम भीलसुड़ा की गोपाल गोशाला में 196 और तराना तहसील के ग्राम कचनारिया की श्री गोपाल गोशाला में 458 इस प्रकार जिले की 27 गोशालाओं में 6292 गोवंश है। उक्त समस्त गोशालाएं पंजीकृत हैं।