चरक अस्पताल की लांड्री में धूल रहे थे बाहर के कपड़े, एसडीएम ने की सील
उज्जैन। चरक अस्पताल की लांड्री में बाहर के कपड़े धोने के चलते लांड्री को सील कर दिया गया है। एसडीएम और सिविल सर्जन ने शिकायत पर ये कार्रवाई की
चरक अस्पताल की हाईटैक लांड्री में लंबे समय से बाहरी कपड़ो को धोया जा रहा था। जिसकी शिकायत के चलते बुधवार को एडीएम गजेंद्र सिंह डाबर, सिविल सर्जन डाॅ़ राजू निदारिया और आरएमओ डाॅ़ धवन ने चरक अस्पताल का निरीक्षण किया। जिसमें ठेकेदार शहर की होटल और अन्य संस्थानों के कपड़े धोते हुए मिले। जिसके चलते कपड़ो को जब्त कर लांड्री कर दी है। गौरतलब है कि चरक अस्पताल में फोर्थ जनरेशन की लांड्री मशीन मरीजों के कपडो की धुलाई के लिए स्थापित की गई है। जिसका संचालन निजी ठेकेदार द्वारा किया जा रहा है। लांड्री में केवल अस्पताल में भर्ती मरीजों के चद्दर ओर केप्रिन, बेडशीट धोई जानी है लेकिन ठेकेदार गुमास्ते द्वारा इसमें अवैधानिक तौर पर अन्य होटल और संस्थानों के कपड़े धोये जा रहे थे। जिसके चलते एडीएम ने लांड्री को सील कर दिया है साथ ही बाहरी कपड़ो को जब्त कर लिया गया है।