वरिष्ठ पत्रकार भार्गव की धर्मपत्नी प्रभा भार्गव का निधन
उज्जैन। वरिष्ठ पत्रकार गोपाल भार्गव की धर्मपत्नी प्रभा भार्गव का 1 जनवरी को सुबह निधन हो गया। 65 वर्षीय श्रीमती भार्गव कुछ दिनों से गंभीर रूप से बीमार थीं तथा इंदौर और उज्जैन के अस्पतालों में उनका उपचार भी किया जा रहा था। मंगलवार सुबह उन्होंने सीएचएल अपोलो अस्पताल उज्जैन में अंतिम सांस ली।
श्रीमती भार्गव की अंतिम यात्रा मंगलवार दोपहर 2 बजे निज निवास भार्गव काम्पलेक्स तीन बत्ती चौराहा से निकली। शवयात्रा समाज में विभिन्न वर्गों के लोग शामिल हुए। श्मशान घाट पर विद्युत शवदाह ग्रह में उनका अंतिम संस्कार किया गया। यहां उपस्थितजनों ने मौन रखकर श्रध्दांजलि अर्पित की।
उठावना 3 जनवरी को
श्रीमती प्रभा भार्गव का उठावना 3 जनवरी गुरूवार को सायं 4 बजे आश्रय होटल देवास रोड़ पर रखा गया है। शोकाकुल ध्रुव भार्गव, गोपाल भार्गव, आकाश भार्गव (पुत्र) एवं समस्त भार्गव परिवार।