top header advertisement
Home - उज्जैन << मेहबूब अहमद की 81वीं जयंती पर छात्र-छात्राओं को शिक्षण सामग्री वितरित

मेहबूब अहमद की 81वीं जयंती पर छात्र-छात्राओं को शिक्षण सामग्री वितरित


उज्जैन। समाजसेवी एवं सर सैयद वेलफेयर सोसायटी के संस्थापक स्व. मेहबूब अहमद की 81वीं जयंती मदरसा-उल-अंसार में मनाई गई। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को स्कूल बेग, कॉपियां एवं स्कूल सामग्री वितरित की गई।

सर सैयद अहमद वेलफेयर सोसायटी के सचिव पंकज जायसवाल एवं संयोजक हाजी फजल बेग ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला वक्फ बोर्ड अध्यक्ष डॉ. निजाम हाशमी थे। अध्यक्षता पूर्व म.प्र. हज कमेटी सदस्य हाजी इकबाल हुसैन ने की। विशेष अतिथि के तौर पर समाजसेवी अनुदीप गंगवार, शिक्षाविद् गुलरेज गौरी एवं यूनुस अंसारी उपस्थित थे। डॉ. हाशमी ने अपने उद्बोधन में कहा कि उज्जैन में स्व. मेहबूब अहमद ने बिना जात बिरादरी बंधन के सिर्फ कलमे की बुनियाद पर सामूहिक विवाह समारोह की शुरूआत की। प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं का सम्मान एवं आईडियन हॉस्पिटल की स्थापना आपके सराहनीय कार्य है। अध्यक्षता करते हुए हाजी इकबाल हुसैन ने मेहबूब अहमद को नेक दिल और कौमपरस्त शख्सियत बताया। संस्था अध्यक्ष मो. इकबाल उस्मानी के अनुसार इस मौके पर मास्टर गुलाम हुसैन, मदरसा अंसार के संचालक साबिर हुसैन, संजय जोगी, चेतन ठक्कर, आबिद खान, ताहिर हुसैन, सिकंदर लाला आदि मौजूद थे। संचालन तंजीला परवीन ने किया एवं आभार संयोजक राजेश अग्रवाल ने माना। 

Leave a reply