किसान, सामाजिक कार्यकर्ता एवं कांग्रेसियों पर दर्ज प्रकरण वापस लिये जाने की मांग
शहर कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष रवि राय ने मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन-मुख्यमंत्री ने दिया आश्वासन शीघ्र इस मामले में करेंगे कार्यवाही
उज्जैन। किसान, सामाजिक कार्यकर्ता एवं कांग्रेसी कार्यकर्ताओं पर भाजपा शासनकाल में जन आंदोलन के दौरान दर्ज किये गये पुलिस प्रकरणों को वापस लेने की मांग शहर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रवि राय ने मुख्यमंत्री कमलनाथ से की। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी इस मामले में शीघ्र उचित निर्णय लेने का आश्वासन दिया।
रवि राय के अनुसार भाजपा शासनकाल में किसान आंदोलन के दौरान किसानों पर आपराधिक मुकदमें पुलिस द्वारा दर्ज किये गये थे, वहीं समाज के नेताओं द्वारा आरक्षण अथवा विभिन्न समस्याओं के निवारण के लिए किये गए आंदोलन के तहत भी पुलिस ने मुकदम दर्ज किये थे। वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर राजनीतिक आंदोलन के तहत भाजपा शासनकाल में द्वेषतापूर्ण तरीके से कार्यवाही कर पुलिस प्रकरण दर्ज करवाये गये थे। मुख्यमंत्री कमलनाथ के उज्जैन आगमन के दौरान रवि राय ने ज्ञापन सौंपकर इन सभी प्रकरणों का हवाला देकर जनहित में किये गये आंदोलनों में दर्ज प्रकरणों को वापस लिये जाने की मांग की। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी बात को गंभीरता से सुनते हुए मामले में शीघ्र निर्णय लिये जाने की बात कही।