मुख्यमंत्री को बताई मजदूरों के भुगतान में आ रही समस्याएं
उज्जैन। बाबा महाकाल के दर्शन कर साल की शुरूआत करने 1 जनवरी को उज्जैन पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ से हेलीपेड पर मुलाकात कर मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव दीपक मेहरा ने विनोद विमल मिल मजदूरों के बकाया भुगतान में आ रही समस्याओं से अवगत कराया।
दीपक मेहरे के अनुसार इस दौरान मुख्यमंत्री कमलनाथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं, पूर्व विधायक, पूर्व मंत्री, वर्तमान विधायक एवं प्रदेश पदाधिकारियों से भी मिले। सभी ने अपनी-अपनी बात रखी। कार्यकर्ताओं से मुलाकात के पश्चात वे महाकाल मंदिर दर्शन हेतु रवाना हुए तथा परिवार के साथ महाकाल मंदिर में पूजा की।