top header advertisement
Home - उज्जैन << कमलनाथ ने किये महाकाल मंदिर में दर्शन,प्रदेश की खुशहाली के लिए कामना की साथ ही मायवती के सवाल पर साधी चुप्पी

कमलनाथ ने किये महाकाल मंदिर में दर्शन,प्रदेश की खुशहाली के लिए कामना की साथ ही मायवती के सवाल पर साधी चुप्पी


- डेढ घंटे देरी से उज्जैन पहुंचे मुख्यमंत्री - सरकार बनने के बाद पहली बार महाकाल के दरबार में पहुंचे कमलनाथ - परिवार के साथ 25 मिनट तक किया पूजन अर्चन - मायावती के समर्थन वापस लेने की बात पर साधी चुप्पी मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार और सी एम् बनने के बाद पहली बार कमलनाथ मंगलवार को उज्जैन पंहुचे। तकनीकी समस्या के चलते सीएम तय समय से डेढ घंटे देरी से पहुंचे। यहां पहुंचकर परिवार सहित प्रदेश के मुखिया ने नववर्ष पर राजाधिराज महाकाल के दरबार में पूजन अर्चन किया। के दरबार मंे पहुंचे। करीब 25 मिनट तक पूजन अर्चन के बाद सीएम इंदौर के लिए रवाना हो गए। इस मोके पर मीडिया से बात करते हुए कमलनाथ ने कहा की प्रदेश की जनता की खुशहाली की कामना के लिए महाकाल से प्रार्थना करने आया हु। मुख्यमंत्री कमलनाथ मंगलवार को इन्दौर से हेलीकॉप्टर द्वारा उज्जैन पहुचे। यहां नृरसिंह घाट पर बनाये गये हेलीपेड पर उतरे । तकनीकी समस्या के चलते सीएम तय समय से डेढ घंटे देरी से पहुंचे। सीएम पूर्व में 10ण्30 बजे आने वाले थे लेकिन वे 12 बजे उज्जैन पहुंचे। यह पहली बार है कि मुख्यमंत्री बनने के बाद सीएम ने भगवान महाकालेश्वर मन्दिर में पूजनण्अर्चन किया। कमलनाथ अपने परिवार के साथ नव वर्ष पर प्रदेश की जनता की कामना और खुशहाली के लिए बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेने पंहुचे थेै इसी के चलते प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ महाकाल मंदिर पहुंचे और परिवार के साथ 25 मिनट तक पूजनए अभिषेकए पंचामृत कर बाबा महाकाल का अभिषेक आरती की। इसके बाद कमलनाथ ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं महाकालेश्वर मंदिर दर्शन करने आया हूं और मध्य प्रदेश में खुशहाली सुख समृद्धि बनी रहे यही कामना बाबा महाकाल से की है। मायावती के समर्थन वापस लेने की बात पर जब मीडिया कर्मियों ने बात करना चाही तो वे चलते बने।

Leave a reply