top header advertisement
Home - उज्जैन << कब्रस्तान की भूमि पर बन रही बाउंड्रीवाल का विरोध

कब्रस्तान की भूमि पर बन रही बाउंड्रीवाल का विरोध



नगर निगम पर वक्फ की जमीन पर मनमाने निर्माण का आरोप-दो हिस्सों में बंट रहा था कब्रस्तान-प्रशासन ने काम रोका
उज्जैन। जूना सोमवारिया के समीप रिंग रोड़ पर स्थित वक्फ कब्रस्तान मासूम तकिया रहमान शाह की भूमि पर नगर निगम द्वारा बनाई जा रही बाउंड्रीवाल का मुस्लिम समाज तथा जिला वक्फ बोर्ड पदाधिकारियों ने विरोध कर इस निर्माण कार्य को पूर्ण रूप से बंद करवाने की मांग की है। वक्फ पदाधिकारियों का कहना है कि जूना सोमवारिया क्षेत्र में गिरनार हनुमान मंदिर के पीछे स्थित कब्रस्तान की भूमि पंजीयन क्रमांक 84 पर पंजीकृत वक्फ संपत्ति है। नगर निगम द्वारा बाउंड्रीवाल का निर्माण कर कब्रिस्तान को बिना वक्फ बोर्ड की सहमति से डिवाइड किया जा रहा है। मामले की शिकायत निगम कमिश्नर, कलेक्टर तथा मध्यप्रदेश वक्फ बोर्ड को की गई है। 
जिला वक्फ बोर्ड अध्यक्ष डॉ. निजाम हाशमी के अनुसार उक्त वक्फ भूमि पर अक्टूबर से नगर निगम द्वारा बाहरी बाउंड्रीवाल को बनाने का काम शुरू किया गया था जिससे कब्रिस्तान की जमीन दो भागों में विभाजित हो रही थी एवं निगम की मंशा उक्त जमीन के बीच से रास्ता निकालने की थी। निर्माण के कारण वक्फ कब्रिस्तान की 36 बीघा भूमि भी विभाजन की जद में आ रही थी। उक्त कार्य के लिए कोई प्रस्ताव भी नगर निगम में नहीं लाया गया बावजूद इसके ठेकेदार द्वारा वर्कऑर्डर का हवाला देकर कार्य जारी रखा गया था। इस निर्माण कार्य से वक्फ की भूमि प्रभावित हो रही थी अतः वक्फ बोर्ड के स्थानीय जिम्मेदारों के साथ मुस्लिम समाज के अन्य लोगों ने इस मनमाने निर्माण को रोकने के लिए कई बार अलग-अलग स्तर पर शिकायत की थी। म.प्र. वक्फ बोर्ड के सीईओ यूनुस खान द्वारा जिला कलेक्टर से बातचीत की गई जिसके बाद कलेक्टर द्वारा मामले में संज्ञान लेते हुए उक्त स्थल पर एसडीएम सहित अन्य अधिकारियों को भेजा गया। एसडीएम अनिल बनवारिया ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा बनवाया तथा मौके पर उपस्थित नगर निगम के झोनल अधिकारी सुनील जैन को काम बंद करवाने के आदेश दिये। सुनील जैन ने तत्काल ठेकेदार नन्ने खां को काम बंद करने का आदेश दिया। 
डॉ. निजाम हाशमी ने कहा कि 1980 के सिंहस्थ से अब तक दो बार वक्फ की इस जमीन को पहले ही लिया जा चुका है जिसका मुआवजा भी नहीं दिया गया। इस बार कब्रिस्तान के अंदर बाउंड्रीवाल निकालने से इसका मनमाने ढंग से पार्टीशन किया जा रहा था। शिकायत के बाद जिला प्रशासन ने निगम अधिकारियों और समाजजनों की उपस्थिति में कार्य रूकवा दिया। समाजसेवी अनवर चौधरी ने कहा कि नगर निगम बिना किसी प्रस्ताव के मनमाने ढंग से निर्माण कार्य कर रहा था जिसके खिलाफ हमने मध्यप्रदेश वक्फ बोर्ड और जिला प्रशासन को शिकायत की थी। जिला वक्फ बोर्ड अध्यक्ष डॉ. निजाम हाशमी, पार्षद अमजद खान, एडवोकेट शमीम खान, हाफिज अय्यूब, फहीम सिकंदर, वक्फ के सदर अनवर चौधरी ने मांग की है कि टेंडर निरस्त कर काम पूरी तरह बंद किया जाए। वहीं मांग की है कि आगे से वक्फ की जमीन पर कोई भी कार्य हो तो वक्फ बोर्ड पदाधिकारियों से इस संबंध में चर्चा की जाए। 

Leave a reply