कर्नाटक के धर्म उत्सव में हुआ संत डॉ. सुमनभाई का सम्मान
सन्निपात की स्थिति से गुजर रहा है हमारा देश-समाज- सुमनभाई
उज्जैन। कर्नाटक के बीजापुर जिले की कग्गौड में हुए 7 दिवसीय भारत संस्कृति एवं धर्म उत्सव में उज्जैन से मौनतीर्थ पीठाधीश्वर उज्जैन संत डा. सुमनभाई को आमंत्रित किया गया। उत्सव में संत सुमनभाई को शाल, अंगवस्त्रम और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
केन्द्रीय रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम में अध्यक्षता संत डॉ. सुमनभाई ने की वहीं सुमनभाई ने मुख्य वक्ता के रुप में कार्यक्रम को संबोधित भी किया। गंगा घाट जनसंपर्क अधिकारी दीपक राजवानी के अनुसार कार्यक्रम का शुभारंभ नंदी आराधना और पूजा के पश्चात केन्द्रीय रक्षामंत्री और सुमनभाईजी ने दीप प्रज्वलित कर किया। संत श्री सुमनभाई ने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि हम आज सन्निपात की स्थिति से गुजर रहे हैं। प्रकृति से कटकर हम स्वस्थ समाज और देश की कल्पना नहीं कर सकते। आयुर्वेद की रचना हमारे ऋषि- मुनियों ने स्वस्थ मानव समाज के लिए की थी जिसमें धर्म-विग्यान को विधिवत समाहित किया गया था। उन्होंने एड्स जैसी बीमारियों को भयावह बताते हुए कहा कि शिवपूजा में एड्स निवारण के तत्व समाहित हैं।