सभी तहसीलदार, नायब तहसीलदार राजस्व प्रकरणों का तुरन्त निराकरण करें, कलेक्टर ने टीएल बैठक में दिये निर्देश
उज्जैन । कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने टीएल बैठक में आज सीएम हैल्पलाइन के प्रकरणों की गठन समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी अधिकारी हैल्पलाइन की शिकायतों को एल-1 स्तर पर ही निराकृत करें। जो शिकायतें लापरवाही के कारण एल-4 लेवल तक पहुंच गई हैं, उनके निराकरण की जिम्मेदारी भी सम्बन्धित विभागीय अधिकारी की होगी। कलेक्टर ने इसी तरह जिले के सभी तहसीलदार एवं नायब तहसीलदारों को निर्देश दिये कि वे राजस्व प्रकरणों की फाइल अपने यहां पर रोके नहीं। पेशी पर पेशी लगाने के बजाय तुरन्त निराकरण करें। उन्होंने विशेषकर सीमांकन, बंटवारा एवं नामांतरण के प्रकरण समय-सीमा में निराकृत करने को कहा। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संदीप जीआर, एडीएम श्री जीएस डाबर, जिले के सभी एसडीएम एवं विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
बैठक में कलेक्टर ने जिला संयोजक आदिम जाति द्वारा सीएम हेल्पलाइन के लम्बित प्रकरणों में त्वरित कार्यवाही नहीं करने पर नाराजगी व्यक्त की। कलेक्टर ने बैठक में प्राकृतिक प्रकोप की नुकसानी के आंकलन पर भी चर्चा की।