top header advertisement
Home - उज्जैन << सेवा निवृत्त सेवक समाज हित में अच्छे काम कर अपने अनुभवों को साझा करें

सेवा निवृत्त सेवक समाज हित में अच्छे काम कर अपने अनुभवों को साझा करें


 

17 शासकीय सेवक सेवा निवृत्त

    उज्जैन । शासकीय सेवकों का सामूहिक सम्मान समारोह सिंहस्थ मेला कार्यालय के सभाकक्ष में साल के अन्तिम दिन 31 दिसम्बर को सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संदीप जीआर थे। इस अवसर पर श्री संदीप जीआर ने सेवा निवृत्त सेवकों एवं उनके परिजनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सेवा निवृत्त होने पर अब समाज हित में अच्छे काम कर अपने लम्बे अनुभवों को साझा करें। अगर कोई सेवक लेखन में रूचि रखता हो, तो वह अपने अनुभवों को समाज में साझा करने के लिये पुस्तक लिख सकता है।

    जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संदीप जीआर ने विभिन्न विभागों के 17 शासकीय सेवकों की सेवा निवृत्ति के अवसर पर उन्हें बधाई देते हुए ईश्वर से प्रार्थना की कि वे लम्बे समय तक स्वस्थ रहें और समाज हित में काम करें। अपने अनुभवों का समय-समय पर लाभ अपने विभाग के सेवकों को भी दें। इस अवसर पर 17 निवृत्तमान सेवकों को शाल, श्रीफल एवं कोष एवं लेखा द्वारा पीपीओ (स्वत्वों का भुगतान) देकर सम्मानित किया। सेवा निवृत्त सेवकों में उज्जैन विकास खण्ड के शिक्षा विभाग के शिक्षक श्री शक्तिसिंह सावंत, सहायक शिक्षक श्री अशोक कुमार पंचोली, व्यायाम शिक्षक श्री द्वारकादास माहेश्वरी, सहायक शिक्षक श्री रवीन्द्र कुमार शर्मा, शिक्षक श्री शंकरसिंह नरूका, तराना के शिक्षक श्री रामेश्वर प्रसाद दीक्षित, प्रधान अध्यापिका श्रीमती शकुन्तला रूबीन, महिदपुर विकास खण्ड के शिक्षक श्री प्रकाशचन्द्र जैन, उज्जैन विकास खण्ड के शिक्षा विभाग के भृत्य श्रीमती चन्द्रकान्ता दया, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी संधारण खण्ड उज्जैन के चतुर्थ श्रेणी श्री अहमद नूर, श्री गोवर्धनलाल, श्री प्रकाश सारवान, श्री सेवाराम नन्दाजी, आदिम जाति कल्याण विभाग के कूक श्रीमती पुष्पा जोशी, सिविल सर्जन कार्यालय के वार्डबॉय श्री मुरलीमनोहर जोशी, पशुपालन विभाग के भृत्य श्री कन्हैयालाल मरमट एवं लोक निर्माण विभाग के भृत्य श्री भागीरथ मालवीय हैं। कार्यक्रम के अन्त में आभार कोष एवं लेखा के संयुक्त संचालक श्री जेएस भदौरिया ने प्रकट किया।

 

Leave a reply