top header advertisement
Home - उज्जैन << उज्जयिनी को पवित्र नगरी घोषित कराने के संकल्प के साथ निकली प्रभातफेरी

उज्जयिनी को पवित्र नगरी घोषित कराने के संकल्प के साथ निकली प्रभातफेरी


बैरवा दिवस पर हुआ संत एवं प्रबुध्दजनों का सत्कार, बालीनाथ मंदिर पर हुई महाआरती

उज्जैन। बैरवा दिवस पर अखिल भारतीय बैरवा महासभा द्वारा सोमवार सुबह 7 बजे प्रभातफेरी निकाली गई। संत बालीनाथ मंदिर प्रांगण बागपुरा से बालीनाथ जी महाराज की वंदना एवं संत सत्कार के साथ धार्मिक नगरी उज्जियिनी को पवित्र नगरी घोषित कराने के संकल्प के साथ प्रारंभ हुई प्रभातफेरी विभिन्न मोहल्लों से होती हुई संत बालीनाथ मंदिर किशन पुरा पर महाआरती के साथ सम्पन्न हुई।

बैरवा समाज के राजकुमार बंसीवाल के अनुसार ऐतिहासिक सांस्कृतिक नगरी उज्जैन में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी प्रभातफेरी में सर्वप्रथम सामाजिक संतो एवं प्रबुद्ध जनों का शाल श्रीफल भेंट कर का सत्कार किया गया। बैण्ड, बग्गी, महिला, पुरुषों का समूह बालीनाथजी के जयघोष करते हुए हाथों में सामाजिक सरोकारों संबंधी स्लोगन की तख्तियां लेकर चल रहे थे। मार्ग भर मे प्रभातफेरी का स्थान स्थान पर स्वागत हुआ। प्रभातफेरी समापन पर समाज की प्रतिभा जितेंद्र टटवाल, सुधांशु गोठवाल, कपिल बिलावल, अभिषेक मरमट, रवि मेहर, प्रिया बिलावल, जुबेन ललावत का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। प्रभातफेरी चल समारोह में प्रमुख रूप से डॉ. प्रभुलाल जाटवा, हरिशंकर वट, हंसराज बैण्डवाल, राजकुमार बंशीवाल, डॉ. भीमसेन अखण्ड, प्रो. रामनारायण मेहर, शीला जगदीश मरमट, मदनलाल ललावत, राकेश ललावत, सुशीला अशोक जाटवा, प्रेम लता बैण्डवाल, ओमप्रकाश विश्वप्रेमी, बालकिशन वाडिया, बालीनाथ सरस्वती महाराज, नर्मदा नाथ, कंचन नाथ, अशोक भारती, प्रहलाद भोले मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Leave a reply