विहिप, बजरंग दल ने फूंका विधायक महेश परमार का पुतला
उज्जैन। तराना विधानसभा में विधायक महेश परमार द्वारा भगवा धारियों को चेतावनी देते हुए ईंट का जवाब पत्थर से देने के बयान के विरोध में विहिप तथा बजरंग दल द्वारा टॉवर चौराहे पर विधायक परमार का पुतला दहन किया गया। विहिप तथा बजरंग दल ने कहा कि महेश परमार ने भगवान का अपमान कर हिंदूओं की भावना को ठेंस पहुंचाई है उन्हें सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिये।
बजरंग दल जिला संयोजक अंकित चौबे ने बताया कि दो दिन पहले तराना विधानसभा में नर्सली में भगवा धारियों को खुले मंच से चेतावनी दी थी। जिसमें ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा। इसके विरोध में विहिप एवं बजरंगदल जिला उज्जैन द्वारा महेश परमार का पुतला फूंका गया वहीं एक ज्ञापन कलेक्टर के नाम दिया। इस मौके पर अंकित चौबे, जिला मंत्री मनीष रावल, जिला उपाध्यक्ष मुकेश खंडेलवाल, मठ मंदिर प्रमुख महेश कुमावत, राजा बना, सागर गुजराती, राजा श्रीवास, अनिल भदौरिया, कमल बैरागी, शुभम श्रीवास, करण सांखला, मेहरबान वर्मा, पवन पटेल, रोहित शर्मा, आकाश शर्मा, राज श्रीवास, शुभम श्रीवास्तव, अरविंद मेवाड़ा, अभय वर्मा, राकेश कैथवास, शिव कैथवास, जय अहिरवार, रोहन श्रीवास्तव, पुष्पेंद्र श्रीवास्तव, कुलदीप श्रीवास, आदित्य सेन, अंकित प्रजापत, सागर कछवाय, अरुण सेन, सुनील श्रीवास्तव, दीपक चौहान, हरीश भाटिया, ईश्वर कपशिय, सीता राम राजोरिया, मौसम मेहता, आदर्श मकवाना, अश्विन मकवाना, बबलू मिमरोट आदि मौजूद थे।