वैद्य राजपूत समाज के वार्षिक उत्सव में हुआ वरिष्ठों का सम्मान, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ हुई खेल प्रतियोगिताएं
उज्जैन। वैद्य राजपूत समाज का वार्षिक उत्सव गोलामंडी स्थित माहेश्वरी धर्मशाला में रविवार को मनाया गया। कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठों का सम्मान, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां हुई साथ ही विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के पुरस्कार वितरित किये गये।
समाज के युवा सदस्य अर्जुनसिंह राठौर ने बताया कि अतिथि के रूप में तेजसिंह गौड़, जीवनसिंह हाड़ा भानपुरा, मगनसिंह पंवार, शकुंतला सावंत उपस्थित थीं। समाज अध्यक्ष कमलसिंह राठौर ने अध्यक्षता की। आभार सचिव संजयसिंह हाड़ा ने माना। कार्यक्रम को सहसचिव मनोजसिंह गेहलोत, प्रवक्ता रोशनसिंह सावंत, उपाध्यक्ष नरेन्द्रसिंह, मीडिया प्रभारी मनीषसिंह गेहलोत, कोषाध्यक्ष शैलेन्द्रसिंह पंवार ने संबोधित किया। इस कार्यक्रम में समिति की महिला इकाई ने भी भाग लिया। जिसमें मंजुला पंवार, आशा राठौर, भारती हाड़ा, पूनम पंवार, अनिता सोलंकी, रेणु सांखला, ज्योति सांखला ने कार्यक्रम में सहभागिता की।