गाय पालकों के लिए शासकीय भूमि के आवंटन की मांग
उज्जैन। प्रदेश के पशुपालन मंत्री लाखनसिंह यादव से मुलाकात कर शहर कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष रवि राय ने शहर के गाय पालकों एवं व्यवसायियों के लिए शासकीय भूमि के आवंटन की मांग की।
रवि राय ने मांग की कि जिस प्रकार उ़द्योग को शासकीय भूमि आवंटित की जाती है उसी प्रकार शहर एवं प्रदेश के गाय पालक एवं व्यवसायी व्यक्तियों को भी शासकीय भूमि आवंटन संबंधी नीति बनाई जाए जिससे पशुओं का संरक्षण हो सकेगा एवं नवीन व्यवसाय एवं रोजगार के अवसर प्रदान होंगे।