top header advertisement
Home - उज्जैन << उजाड़ हो चुके उद्यानों का होगा कायाकल्प

उजाड़ हो चुके उद्यानों का होगा कायाकल्प



एलपी भार्गव नगर में संत गाड़गे उद्यान का होगा जीर्णोध्दार-20 लाख की लागत से दो उद्यानों में होने वाले निर्माण कार्यों का हुआ भूमिपूजन
उज्जैन। वार्ड क्रमांक 45 स्थित एलपी भार्गव नगर के उजाड़ हो चुके दो उद्यानों का कायाकल्प क्षेत्रीय पार्षद हेमलता गब्बर कुवाल के प्रयासों से होने जा रहा है। 20 लाख की लागत से दोनों उद्यानों का जीर्णोध्दार होगा। 
पार्षद हेमलता गब्बर कुवाल के अनुसार एल पी भार्गव नगर स्थित संत श्री गाडगे उद्यान तथा इसके पास ही स्थित अन्य उद्यान दुर्दशा के शिकार हो रहे हैं। दोनों उद्यान में ब्लॉक, मिट्टी भराव, हरी घास, कुर्सी, लाइट सहित अन्य सौन्दर्यीकरण करवाये जाने से यह उद्यान रहवासियों के घूमने तथा बच्चों के खेलने योग्य हो जाएंगे। रविवार को पार्षद हेमलता गब्बर कुवाल के साथ एलपी भार्गव नगर अध्यक्ष डॉ. विनय तिवारी, डॉ. सुरेश उपाध्याय, शिवकुमार गौड़, राजेश परमार, डॉ. सतीश शुक्ला, राजेन्द्र भट्ट, राजेन्द्र मोरे, दिलीप पोटभरे, प्रतिभा तिवारी, कल्पना तिवारी, प्रतिभा पोटभरे, भारती सोनी, स्मिता सावंत के साथ सर्व रजक समाज के राजेश बाथली, पंकज सोलंकी, नारायण बाथवी, रूपेश लश्करी, हितेश मालवीय, श्यामलाल सागोनिया भी मौजूद रहे। 

Leave a reply