top header advertisement
Home - उज्जैन << सिंधी कॉलोनी चौराहे पर आज प्रहलाद टिपाणियां की भजन संध्या

सिंधी कॉलोनी चौराहे पर आज प्रहलाद टिपाणियां की भजन संध्या



उज्जैन। आज 30 दिसंबर को प्रहलाद टिपाणिया की भजन संध्या का आयोजन सिंधी कॉलोनी चौराहे पर शाम 7 बजे से प्रारंभ होगी। 
अध्यक्ष महेश सीतलानी के अनुसार झूलेलाल संत बालीनाथ एकता समिति द्वारा बैरवा दिवस के उपलक्ष्य में यह सांस्कृतिक संध्या आयोजित की जा रही है। इस भजन संध्या का आयोजन सचिव राजेश जारवाल, कोषाध्यक्ष मुकेश तंवर, उपाध्यक्ष दीपक बेलानी, भीम गोठवाल, संगठन मंत्री महावीर ललावत, प्रसार प्रमुख हितेश, कार्यक्रम संयोजक गोलू ललावत, नरेश सीतलानी, संरक्षक ओपी विश्वप्रेमी, विजय जोनवाल, रूप पमनानी, मुकेश जेठवानी के संयुक्त प्रयासों से किया जा रहा है। भजन संध्या में शामिल होने का अनुरोध आयोजन समिति द्वारा किया गया है। 

Leave a reply