top header advertisement
Home - उज्जैन << हनुमान अष्टमी पर निकली श्रीराम भक्त हनुमान दर्शन यात्रा

हनुमान अष्टमी पर निकली श्रीराम भक्त हनुमान दर्शन यात्रा


 
उज्जैन। हनुमान अष्टमी के अवसर पर कांग्रेस नेता विवेक यादव के नेतृत्व में प्रातः 9ः30 बजे निकास चौराहा खेड़ापति हनुमान मंदिर से श्रीराम भक्त हनुमान दर्शन यात्रा निकाली गई। 
तराना के विधायक महेश परमार तथा शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष महेश सोनी द्वारा भगवा ध्वज फहराकर यात्रा को प्रारंभ करवाया गया। 108 हनुमान मंदिरों की दर्शन यात्रा निकास चौराहे से होकर अंकपात मार्ग, पिपलीनाका, इमली गली, अब्दालपुरा, नयापुरा, दानीगेट, रंजीत हनुमान, सिंहपुरी गेबी साहब हनुमान, गुदरी चौराहा होते हुए सतीगेट, कंठाल, मालीपुरा, बहादुरगंज, कोयला फाटक, देवास गेट होते हुए हनुमान मंदिरों के दर्शन करते हुए माधव महाविद्यालय स्थित बाल हनुमान मंदिर पर समापन हुई। इस अवसर पर कांग्रेस नेता विवेक यादव ने कहा कि युवाओं को धर्म से जोड़ने एवं धार्मिक यात्राओं की एक परिपाटी को शुरू करते हुए यह यात्रा पिछले 5 वर्षों से निकाली जाती है। यात्रा का मुख्य उद्देश्य धर्म एवं संस्कृति के रक्षार्थ हेतु नव युवाओं में एक नव जागृति पैदा करना है। राजेश बाथली के अनुसार इस अवसर पर दर्शन ठाकुर, छोटेलाल मंडलोई, बबलू खींची, जितेंद्र परमार, रमेश परिहार, अंबर माथुर, प्रीतेश शर्मा, आनंद यादव, कमल कौशल, परसराम जाट, शंकर परमार, सोनू टाटावत, यश जैन, वीरभद्र वर्मा, संजय आंजना, अभिषेक सोलंकी, आदित्य गहलोत, गौतम शर्मा, अर्पण राठौर, रवि यादव, लखन पोरवाल, शिवराज चंद्रावत, बाबू यादव, कपिल सहगल, महेश सिसोदिया, पवन शर्मा, हर्ष जैन, मुकेश परमार, शेखर यादव, संचित शर्मा, विवेक तिवारी, लक्ष्मी नारायण चौधरी, नितेश पवार, नरसिंह परिहार, मनीष कुमार, रोशन, सावंत, अभय नरवरिया, विकास पांचाल, रूपेश लश्करी आदि शामिल हुए। 

Leave a reply