top header advertisement
Home - उज्जैन << जैन आचार्य आज जेल में कैदियों को देंगे दिव्य प्रवचन

जैन आचार्य आज जेल में कैदियों को देंगे दिव्य प्रवचन



उज्जैन। श्रीमद वीजय रत्न सुन्दर सुरीश्वर महाराज आज रविवार को भैरवगढ़ जेल में कैदियों को दिव्य प्रवचन देंगे। आचार्यश्री सुबह 10 से 11 बजे तक जेल में कैदियों को ‘जागते रहो’ विषय पर संबोधित करेंगे। 
वहीं पद्मविभूषण आचार्य विजयरत्न सुन्दर सूरीश्वर का 72वां जन्म दिवस 31 दिसंबर को सोमवार को मणिप्रभ तीर्थ भैरवगढ़ में महोत्सव मनाया जाएगा इस निमित्त पूजन भी होगा। अनुयोगचार्य वीर रत्न वीजय महाराज की उपस्थिति में आचार्यश्री ‘नहीं ऐसो जन्म बार-बार’ विषय पर सुबह 9 बजे प्रवचन देंगे। कार्यक्रम पश्चात साधर्मिक स्वामी वात्सल्य भी होगा। 1 जनवरी मंगलवार को विक्रमादित्य क्लॉथ मार्केट में प्रातः 9.45 पर नए वर्ष की बेला में विशिष्ट प्रवचन जीवन एक नंदन वन विषय पर होंगे। ‘आज का सीक्रेट’ नामक पुस्तक की प्रभावना के रूप में दी जाएगी। 2 जनवरी बुधवार को इंदौर रोड स्थित सुराणा फार्म हाउस पर राम वो ही आराम विषय पर दिव्य प्रवचन होंगे। 

Leave a reply