top header advertisement
Home - उज्जैन << पराई नारी पर कुदृष्टि डालने वाले का वध पाप नहीं- साध्वी मीरा दीदी

पराई नारी पर कुदृष्टि डालने वाले का वध पाप नहीं- साध्वी मीरा दीदी


 
उज्जैन। छोटे भाई की पत्नी, पराई नारी पर कुदृष्टि डालने वाले का वध करने में कोई पाप नही। इसीलिए भगवान श्रीराम ने सुग्रीम की पत्नी को बलपूर्वक रखने वाले बाली का वध किया। बाली बलशाली था किंतु भगवान की शरण मे जो आ जाता है उसका सम्पूर्ण ब्रह्मांड में कोई बाल बांका नही कर सकता। यही सुग्रीम के साथ हुआ और सुग्रीव को उसका राज्य वापस मिला। 
उक्त बात मालनवासा बायपास रोड़ पर चल रही संगीतमय श्रीराम कथा में कथा वाचक साध्वी मीरा दीदी अयोध्यावासी ने कही। आपने कथा में कहा 9 तरह की भक्ति होती है, इनमे से एक प्रकार की भक्ति ही कर ली जाए तो ही जीवन तर जाएगा। लेकिन जब तक खुद पर विश्वास न हो भगवान से मांग भी लो तो नही मिलेगा। शनिवार को कथा में सीता हरण, शबरी जी का उद्धार, हनुमान मिलन, बाली वध और सुग्रीव का राज्याभिषेक हुआ। वहीं सुग्रीव से मिलने राम लक्ष्मण दोनों को कांधे पर बैठाकर हनुमान जी को ले जाते दौरान की कथा में साध्वी मीरा दीदी ने द्वारा सुनाये भजन ‘दुनिया चले न श्री राम के बिना, रामजी चले न हनुमान के बिना। जब से रामायण पढ़ ली है एक बात मैने समझ ली है। रावण मरे न श्री राम के बिना लंका जले न हनुमान के बिना।’ पर भक्त झूमकर नाचे। कथा समापन पर आरती मंडी अध्यक्ष बहादुरसिंह बोरमुंडला, कांग्रेस नेता चेतन यादव, पूर्व विधायक अनिल फिरोजिया ने आरती की। कुमार जवासिया, शक्करवासा, मालनवासा, गोयला, सिकन्दरी, ढेंढिया, गोठड़ा, जमालपुरा, नानाखेड़ा, दुदर्शी, लालपुर, कुंवारिया, हामुखेड़ी, हरियाखेडी, मेंडिया सहित समस्त ग्रामवासी व नगरवासियों के सहयोग से आयोजित श्रीराम कथा का आज 30 दिसंबर को समापन होगा। समापन दौरान महाआरती एवं महाप्रसादी का आयोजन किया जाएगा। 

Leave a reply