बैरवा दिवस पर 4 दिवसीय खेल महोत्सव का शुभारंभ
खेल भावना से ही संस्कार व अपनत्व की भावना उत्पन्न होती है- टटवाल
उज्जैन। 31 दिसंबर बैरवा दिवस के अवसर पर 18वें खेल महोत्सव का शुभारंभ हीरा मिल की चाल बस्ती मे किया गया। 4 दिवसीय महोत्सव में चित्रकला, रंगोली, गीत, संगीत, नृत्य, दौड़, चेयर्रेस, सुंदर लेखन, सामान्य ज्ञान, तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता, खो खो आदि खेल होंगे।
मध्यप्रदेश बैरवा सांस्कृतिक परिषद सचिव आरती सिंह ने बताया कि खेल महोत्सव का शुभारंभ संस्था के संस्थापक अध्यक्ष व भाजपा अजा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री मुकेश टटवाल द्वारा संत बालीनाथ के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर टटवाल ने कहा कि खेल भावना से ही संस्कार व अपनत्व की भावना उत्पन्न होती है। इसी भावना को लेकर संस्था द्वारा प्रतिवर्ष बस्तियों व मोहल्लों में निवासरत बन्धुओ के लिए बैरवा दिवस के अवसर पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं जिसमे बच्चों ओर महिलाओं के लिए विशेष आयोजन होते है। विशेषकर इन आयोजनों में उन प्रतिभाओ को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है जो अन्य किसी मंच पर अपनी कला का प्रदर्शन नही कर पाते। संस्था का यह प्रयास विगत 18 वर्षों से लगातार हो रहा है। संस्था द्वारा अयोजित 4 दिवसीय महोत्सव में सम्मिलित प्रतिभगियों व आयोजको को बधाई प्रेषित करता हूं। इस अवसर पर राखी यादव, मेघा निगम, मालती सिंह, मंजुला बेंडवाल, मंजुलता सिसौदिया सहित संस्था के पदाधिकारी नागरिकगण उपस्थित थे। संचालन संस्था सचिव आरती सिंह ने किया व आभार शशिकला बेंडवाल ने माना।