वानर सेना को भजन कराते नजर आए बाबा गुमानदेव
उज्जैन। पिपलीनाका स्थित बाबा गुमानदेव हनुमान मंदिर पर हनुमान अष्टमी महोत्सव के अंतर्गत वानर सेना को भजन कराते हुवे हनुमान के रूप में बाबा गुमानदेव हनुमान जी का आकर्षक शृंगार किया। वहीं ग्यारह दिवसीय श्री हनुमान अष्टमी महोत्सव की आज पूर्णाहुती होगी।
बाबा गुमानदेव हनुमान जन कल्याण समिति द्वारा पीपलीनाका रोड स्थित अतिप्राचीन गुमानदेव हनुमान मंदिर पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी हनुमान अष्टमी उल्लास के साथ मनाई जाएगी। आज शनिवार प्रातः 9 बजे मंगल आरती होगी, दोपहर १२.१५ बजे हवन एवं अखंड रामायण पाठ की पूर्णाहुती होगी। पुजारी पं. चंदन गुरु ने बताया कि ज्यो. पंचांगकर्ता पं. श्यामनारायण व्यास के मार्गदर्शन में ११ दिवसीय हनुमान अष्टमी महोत्सव के अन्तर्गत नित्य नए अनुष्ठान हुवे जिसमें बाबा का प्रतिदिन पंचामृत पूजन किया गया। हनुमान अष्टमी के अवसर पर गुमानदेव हनुमान का आकर्षक शृंगार किया गया। आज रात्रि ८ बजे महाआरती एवं प्रसाद वितरण के साथ आयोजन पूर्ण होगा। इस अवसर पर सम्पूर्ण मंदिर की फूलों से और विधुत सज्जा की गई।