कांग्रेस के स्थापना दिवस पर मनी दीवाली, हुई आतिशबाजी, बंटी मिठाई
उज्जैन। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी का 133वां स्थापना दिवस नगर निगम के पूर्व सभापति और वरिष्ठ कांग्रेस नेता आजाद यादव के नेतृत्व में शुक्रवार शाम 7 बजे कंठाल चौराहे पर आतिशबाजीकर मनाया गया।
ढोल नगाड़ों की गूंज के बीच हुए इस आयोजन में सबसे पहले कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस शहर अध्यक्ष महेश सोनी तथा आजाद यादव को साफा बांध पुष्पहारों से अभिनंदन किया। आतिशबाजी से दीवाली सा माहौल कंठाल चौराहे पर बन गया। साथ ही आम जनों को मिठाई वितरण भी इस अवसर पर किया गया। इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बटुकशंकर जोशी, आजाद यादव, संजू पटेल, शिव लश्करी, तेजू बाबा, सुनील गुप्ता, विनोद यादव, सोनू यादव, पार्षद जफर सिद्दीकी, राज चौहान, मोहित जायसवाल, महेश शर्मा, सत्यनारायण राठौर, बबलू खीची, दीपेश जैन, जितेंद्र परमार, ईशु यादव, हेमंत सरकार सहित विधार्थी यूनियन और आजाद यादव फैन्स क्लब के सदस्य मौजूद रहे।