श्री संकट मोचन हनुमान एवं श्री गोवर्धन नाथजी को लगाया छप्पन भोग
उज्जैन। मुनिनगर पानी की टंकी के नीचे श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर प्रांगण में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह के पांचवे दिन कथा में श्री संकट मोचन हनुमान जी को एवं श्री गोवर्धन नाथ जी को छप्पन भोग लगाया गया।
कथा में पंडित सुनील कृष्ण व्यास बेरछा मंडी ने श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का सुंदर वर्णन कर पुतना मोक्ष की कथा की सुंदर व्याख्या करते हुए कहा पूतना रूपी राक्षसी भी भगवान के छूने से पवित्र हो गई। भगवान ने उसे अपनी मां मानकर अपनी मां यशोदा की गति प्रदान की। आपने सक्ता सुर, तृणावर्त, अघासुर, बकासुर के उद्धार की कथा का सुंदर वर्णन किया। माखन चोरी लीला का रहस्य बताते हुए आपने कहा गोपियों का मन माखन जैसा कोमल है और माखन के बहाने श्री कृष्ण गोपियों का मन चुरा लेते हैं। कालिया नाग से यमुना को विष मुक्त करने की कथा को सुनाकर आपने ब्रह्मा जी के मोह की कथा का व्याख्यान किया। कथा संयोजक पंडित गोपाल कृष्ण व्यास ने बताया आज कथा में श्री कृष्ण रुक्मणी जी का विवाह एवं हनुमान अष्टमी उत्सव मनाया जाएगा।