top header advertisement
Home - उज्जैन << चांदी युक्त काठियावाड़ी पोशाख में सजे बाल हनुमान, नौ दिनी रामायण की पूर्णाहुति के साथ महाप्रसादी आज

चांदी युक्त काठियावाड़ी पोशाख में सजे बाल हनुमान, नौ दिनी रामायण की पूर्णाहुति के साथ महाप्रसादी आज



11 हजार लड्डूओं का लगेगा महाभोग, शाम को होगी महाआरती
उज्जैन। महाकालेश्वर मंदिर परिसर स्थित बाबा बाल विजय मस्त हनुमान का शुक्रवार को चांदी युक्त काठियावाड़ी पोशाख धारण कराकर मनोहारी श्रृंगार किया गया। जार्जेट के कपड़े पर तांबा पत्ती के साथ गोटा किनारी इसमें लगाई गई है। शनिवार को हनुमान अष्टमी के मौके पर सुबह 9 बजे जन्म आरती होगी व 11 हजार लड्डूओं का महाभोग लगाया जाएगा साथ ही दोपहर 2 बजे नौ दिनों से जारी अखंड रामायण पाठ की पूर्णाहुति होगी व शाम 7.30 बजे महाआरती के उपरांत महाप्रसादी (भंडारा) का आयोजन होगा। पर्व के चलते मंदिर को आकर्षक लाइटिंग व पुष्पों से सजाया गया है। 
पुजारी पं. सुलभशान्तु गुरू के अनुसार ने बताया कि महाकाल मंदिर प्रांगण स्थित बाबा बाल हनुमान मंदिर में 21 दिसंबर से प्रारंभ हुए नौ दिवसीय महोत्सव में नौ दिवसीय के अंतर्गत अनवरत 216 घंटे अखंड रामायण पाठ हुआ। प्रतिदिन संध्या आरती के बाद भजनों के द्वारा श्री हनुमान भक्ति हुई। 28 दिसंबर को बाबा का मनोहारी श्रंगार किया गया जिसके दर्शन हेतु बड़ी संख्या में श्रध्दालु मंदिर पहुंचे। आज 29 दिसंबर शनिवार को हनुमान अष्टमी मनाई जावेगी व सुबह 9 बजे 11 हजार लड्डूओ का महाभोग लगाया जावेगा। दोपहर में अखंड रामायण पाठ की पूर्णाहुति होगी और शाम ७ बजे महाआरती के बाद भंडारे का आयोजन किया जावेगा जिसमें प्रतिवर्षानुसार हजारों भक्त प्रसादी ग्रहण करेंगे। बाबा बाल हनुमान भक्त मंडल के सीताराम अग्रवाल, प्रहलाद दाड़, हस्तीमल नाहर, प्रवीण ठाकुर, बंटी भदौरिया, मनोहर दुबे, राम अवतार शर्मा, जयंती सेठ, कल्याण सेठ, नाथू सेठ, रघु सेठ, देवेन्द्र शर्मा, अंजनेश शर्मा, अंकित चौपड़ा, राहुल कटारिया, मनीष कटारिया, दामू सेठ, गोपाल पाटोदेया, बसंत खत्री, शैलू तोमर, अभय जैन, जीतेन्द्र सिंह भदौरिया, मनोज सिंह भदौरिया, हंसु बाबा, डल्लू बाबा, प्रदीप नाहर, धर्मेंद्र राठौर, संदीप गुप्ता, विजय भटनागर, जे.डी. भैया, सजन जाधव, सुनील गुप्ता, सोहन ठाकूर, विजय गायकवाड़, किशोर बागवान आदि ने धर्मप्रेमी जनों से महाआरती एवं बाबा के विशाल भंडारे में पधार कर प्रसादी ग्रहण करने का अनुरोध किया है। 

Leave a reply