उज्जैन के पत्रकारों का दल इलाहाबाद भेजा जाएगा : कलेक्टर मनीष सिंह
सिटी प्रेस क्लब की पहल पर हुई एक विशेष बैठक, पत्रकारों ने खुलकर रखी अपनी बातें
उज्जैन। शुक्रवार दोपहर बृहस्पति भवन में कलेक्टर मनीष सिंह के साथ एक बैठक का आयोजन सिटी प्रेस क्लब द्वारा किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित मीडियाकर्मियों ने अपनी-अपनी बात और सुझाव प्रस्तुत किए। कलेक्टर ने कहा कि इलाहाबाद में 15 जनवरी से आयोजित होने वाले महाकुंभ में सम्मिलित होने के लिए उज्जैन के पत्रकारों का एक दल वहां भेजा जाएगा। पूर्व में नासिक में संपन्न हुए सिंहस्थ पर्व पर भी इसी प्रकार का एक दल उज्जैन से भेजा गया था।
कलेक्टर ने कहा कि जनवरी में पत्रकारों की एक कार्यशाला आयोजित की जाएगी जिसमें मीडिया से जुड़े विभिन्न व्यावहारिक मुद्दों और विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा अपनी बात रखी जाएगी। कलेक्टर ने कहा कि महाकालेश्वर मंदिर में मीडिया कवरेज के लिए व्यवस्थाओं को और बेहतर किया जाएगा और इसके लिए पीआरओ की पदस्थापना भी शीघ्र कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि अंतर जिला, अंतर संभागीय और अंतरराज्यीय प्रेस टूर आयोजित करने के संबंध में पहल की जाएगी। श्री सिंह ने आश्वस्त किया कि उज्जैन में समय-समय पर वीआईपी मोमेंट्स के दौरान मीडियाकर्मियों को कवरेज करने में कोई समस्या ना आए इसके लिए भी आवश्यक निर्देश जारी किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि अधिमान्यता रिन्यूअल और नई अधिमान्यता दिए जाने के संबंध में आ रही तमाम अड़चनों को दूर किया जाएगा। कलेक्टर ने अपेक्षा व्यक्त की कि उज्जैन जैसे महत्वपूर्ण स्थान पर पत्रकारिता और पत्रकारों के सम्मान और उनके महत्व को बरकरार रखा जाना आवश्यक ळें करीब 75 मिनट चले इस संवाद में वरिष्ठ पत्रकारों, संपादकों, मालिकों, प्रकाशकों, संवाददाताओं, रिपोर्टर्स, फोटोग्राफर्स, वेबसाइट, न्यूज़ चैनल से जुड़े साथियों ने विस्तार से अपनी समस्याओं को प्रस्तुत किया। उन्होंने खुलकर यह बात रखी कि किस तरह उन्हें समाचार पत्र, पत्रिका, न्यूज़ चैनल, वेब पोर्टल आदि का संचालन करने में कठिनाइयां आती है। पत्रकार साथियों ने बताया कि संभागीय मुख्यालय होने के बावजूद उन्हें वे सुविधाएं और व्यवस्थाएं मुहैया नहीं करवाई जाती जो शासन के निर्देशानुसार जानी चाहिए।