शहीद चौहान के बलिदान दिवस पर गूंजे देशभक्ति गीत
उज्जैन। शहीद जितेन्द्रसिंह चौहान के बलिदान दिवस पर नगर निगम द्वारा आयोजित कार्यक्रम में गायक ज्वलंत शर्मा ने देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी।
सम्मान समारोह में निगम सभापति सोनू गेहलोत, शिवेन्द्र तिवारी सहित अतिथियों ने शहीदों के परिजनों का सम्मान किया। वहीं ज्वलंत शर्मा ने संचालन करते हुए गीतों के माध्यम से शहीदों की शहादत को नमन किया।