गोपाल पुरस्कार योजनान्तर्गत 6 से 16 जनवरी के बीच होंगी प्रतियोगिताएं
उज्जैन। भारतीय गौ एवं भैंसवंशीय दुधारू पशु की गोपाल पुरस्कार योजनान्तर्गत भोपाल जिले में 6 से 16 जनवरी 2019 के बीच प्रतियोगिता आयोजित की जायेंगी। प्रतियोगिता विकासखंड और जिला स्तर पर होगी। विकास खंड स्तर पर 6 से 8 जनवरी और जिला स्तर पर 14 से 16 जनवरी के बीच प्रतियोगिताएँ आयोजित होंगी। भारतीय नस्ल की गाय जिनका दुग्ध उत्पादन 4 लीटर प्रतिदिन अथवा इससे अधिक है और भैंस वंशीय दुधारू भैंस जिनका दुग्ध उत्पादन 6 लीटर प्रतिदिन अथवा इससे अधिक है, इस प्रतियोगिता में शामिल हो सकते हैं।
उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएँ ने बताया कि गौ वंशीय और भैंस वंशीय दुधारू पशु के लिये अलग-अलग विकास खंड, जिला और राज्य स्तरीय पुरस्कार निर्धारित हैं। प्रतियोगिता में दुग्ध देने वाली गाय और भैंस को पंजीकृत किया जायेगा। चयन तीन समय के दुग्ध उत्पादन के औसत के आधार होगा। सर्वाधिक दुग्ध उत्पादित करने वाली भारतीय नस्ल की गायों एवं भैंसों को पुरस्कृत किया जायेगा। विकास खंड स्तर पर गौ वंश एवं भैंस वंश के लिये पहला पुरस्कार दस-दस हजार रुपये, दूसरा पुरस्कार 7 हजार 500 रुपये और तीसरा पुरस्कार 5-5 हजार रुपये दिया जायेगा। जिला स्तरीय पुरस्कार में पहला पुरस्कार 50-50 हजार रुपये का दूसरा 25-25 हजार रुपये और 15-15 हजार रुपये और 7 सांत्वना पुरस्कार 5-5 हजार रुपये के दिये जायेंगे। राज्य स्तरीय पुरस्कार में पहला पुरस्कार 2-2 लाख रुपये दूसरा पुरस्कार एक-एक रुपये लाख और तीसरा 50-50 हजार रुपये का होगा। साथ ही 10-10 हजार रुपये के 7 सांत्वना पुरस्कार गौ वंश और भैंस वंश के लिये दिये जायेंगे।
योजना में पात्रता रखने वाले पशुपालक अपने पशुओं को प्रतियोगिता में शामिल कराने के लिये अपने निकटतम पशु चिकित्सालय, औषधालय से सम्पर्क कर प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं।