पौष्टिक आहार (ईट राईट) का सन्देश देने निकलेगी जन-जागृति यात्रा साइक्लोथॉन एवं रैली आयोजित होगी
उज्जैन। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयन्ती के अवसर पर स्वस्थ भारत की परिकल्पना को मूर्तरूप देने के उद्देश्य से सुरक्षित स्वास्थ्य एवं पौष्टिक आहार (ईट राईट) का सन्देश देने के उद्देश्य से 2 जनवरी को प्रभातफेरी, जागरूकता कार्यक्रम तथा 3 जनवरी को साइक्लोथॉन (साइकिल यात्रा) निकाली जाएगी। यह यात्रा उस यात्रा का हिस्सा है, जो गत 16 अक्टूबर ‘विश्व खाद्य दिवस’ को देश के 6 अलग-अलग स्थानों से स्वस्थ भारत का सन्देश पूरे देश में पहुंचाने के लिये प्रारम्भ की गई थी।
‘ईट राईट’ जन-जागरूकता यात्रा के अन्तर्गत 2 जनवरी को महाराजवाड़ा विद्यालय महाकालेश्वर से क्षीर सागर स्टेडियम तक प्रभातफेरी निकाली जायेगी। इसके समापन पर प्रात: 9.30 बजे से दोपहर 1 बजे तक क्षीर सागर स्टेडियम पर जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित होगा। इसमें ‘ईट राईट’ वीडियो/फिल्म प्रदर्शन, स्वस्थ आहार प्रदर्शनी, मल्लखंब, योगा, नि:शुल्क हैल्थ चेकअप, हैल्थ क्विज, सलाद डेकोरेशन प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक, डाइटिशियन द्वारा टिप्स, कैंसर पर उद्बोधन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।
इसी प्रकार 3 जनवरी को क्षीर सागर स्टेडियम से प्रात: 8 बजे ईट राईट का सन्देश देने के लिये साइक्लोथॉन (साइकिल रैली) प्रारम्भ होगी, जो आगर की ओर प्रस्थान करेगी। यात्रा में शामिल होने के लिये वेब साइट www.fssai.gov.in/swasthabharatyatra पर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। सम्पूर्ण कार्यक्रम का आयोजन खाद्य सुरक्षा प्रशासन स्वास्थ्य विभाग उज्जैन के द्वारा किया जा रहा है।