2 जनवरी को आयोजित होंगी विशेष ग्राम सभाएं
उज्जैन। जिले में विशेष ग्राम सभाओं के द्वितीय चरण का आयोजन 2 जनवरी को किया जायेगा। शासन के सम्बन्धित 29 विभागों के मैदानी अधिकारियों के सहयोग से ग्राम विकास योजना का अन्तिम प्रस्तावित प्लान प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर तैयार करवा कर 2 जनवरी को ग्राम सभा में अनुमोदन करवा कर भारत सरकार के प्लान प्लस पोर्टल पर अपलोड किया जायेगा। ग्राम सभाओं का कैलेण्डर अनुसार संविधान के अनुच्छेद 243-जी अन्तर्गत 11वी अनुसूची अनुसार पंचायतों को सौंपे गये 29 विषयों से सम्बन्धित विभागों के विकास खण्ड/ग्राम पंचायत स्तर के सभी मैदानी अधिकारी ग्राम सभाओं में उपस्थित रहेंगे।