जिला अस्पताल का एक्सरे सेंटर बंद, परेशान हो रहे मरीज
उज्जैन। जिला अस्पताल का एक्स-रे मशीन खराब हो गई है जिस वजह से मरीजों के एक्स-रे नहीं हो पा रहे है।
जिला अस्पताल की डिजीटल एक्स-रे युनिट दो दिन से बंद पड़ी हुई है। एक्स-रे के सहायक असिस्टेंट दिलीप बोडके ने बताया कि एक्स-रे मशीन में फिल्म अटक गई है जिस वजह से एक्स-रे निकल नहीं पा रहे है। जिस वजह से मरीज परेशान हो रहे है संबंधित इंजीनियर को शिकायत की है वह गुरूवार को भी मशीन सुधारने के लिए आने वाला था लेकिन नहीं आ पाया। संभवतः शुक्रवार को मशीन ठीक हो जाएगी।
माधव नगर से लौटा रहे
माधव नगर में अस्पताल में केवल पैर और हाथ के एक्स-रे की सुविधा है। यहां पहुंचने वाले मरीजों को बैरंग लौटना पड़ रहा हैं जिस वजह से मरीजों को निजी सेंटर में एक्स-रे करवाना पड़ रहा है।