top header advertisement
Home - उज्जैन << खंगार क्षत्रिय समाज ने उठाया अभूतपूर्व कदम, महाराजा खेत सिंह खंगार की जयंती पर मृत्यु भोज पर रोक लगाने का निर्णय

खंगार क्षत्रिय समाज ने उठाया अभूतपूर्व कदम, महाराजा खेत सिंह खंगार की जयंती पर मृत्यु भोज पर रोक लगाने का निर्णय



उज्जैन। खंगार समाज के युग पुरूष महाराजा खेत सिंह खंगार की जयंती 27 नवंबर को मनाई गई। दशहरा मैदान स्थित माता मंदिर प्रांगण में खेत सिंह खंगार के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें स्मरण किया गया।
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार अभयसिंह तिरवार ने समाज में वर्षो से फैली मृत्यु भोज की कुरिति पर रोक लगाने का प्रस्ताव रखा, जिसे समाजजनों ने ध्वनिमत से पारित कर यह निर्णय लिया कि समाज में कोई भी मृत्यु भोज का आयोजन नहीं करेगा और न ही मृत्यु भोज में शामिल होगा। इस बैठक में समाज की धर्मशाला के निर्माण के संबंध में भी विचार विमर्श किया गया और आगामी वर्ष में धर्मशाला के निर्माण को पूरा करने का संकल्प भी लिया गया। इस अवसर पर खंगार समाज के जिला अध्यक्ष सी आर पवार, लक्ष्मण सिंह साहनी, राजू ठाकुर, ओमप्रकाश परिहार, नारायण सिंह, जसवंतसिंह, वत्स कुमार, अजय नीमा सहित बड़ी संख्या में समाज जन उपस्थित थे।

Leave a reply