राज्य स्तरीय अभिभाषक टी-20 ट्राफी पर भोपाल रेड ने किया कब्जा
पिछले वर्ष उपविजेता रही थी भोपाल रेड-इस वर्ष उपविजेता रही बेतूल
उज्जैन। राज्य स्तरीय अभिभाषक टी-20 स्पर्धा का फाइनल मुकाबला बेतूल व भोपाल रेड के बीच खेला गया। जिसमें भोपाल रेड ने फायनल मुकाबला जीतकर विजेता ट्राफी पर कब्जा जमाया। भोपाल रेड पिछले वर्ष हुए अभिभाषक संघ के क्रिकेट टूर्नामेंट में उपविजेता टीम रही थी।
मैच के प्रारंभ में संभाग आयुक्त बीएम ओझा, आईजी डॉ. रमनसिंह सिकरवार व महाकाल मंदिर प्रशासक अभिषेक दुबे ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। साथ ही अपने उद्बोधन में कहा कि अभिभाषकों का व्यस्तता के उपरांत इतना समर्पित भाव से खेल खेलना और फिट रहना बड़ा ही दुष्कर कार्य है किंतु आज यह मैच देख कर लगा कि खेल में जज्बा हो तो उम्र बाधा नहीं बन सकती। भोपाल रेड के कप्तान ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और प्रतिद्वंद्वी टीम बेतूल को 162 रन का लक्ष्य दिया किंतु बेतूल निर्धारित ओवरों में लक्ष्य से 42 रन पूर्व ही सिमट गई। फल स्वरूप गत वर्ष की उपविजेता भोपाल रेड के खिलाड़ियों ने उम्दा प्रदर्शन कर इस वर्ष राज्य स्तरीय अभिभाषक टी 20 ट्राफी पर कब्जा किया। मैच विजेता भोपाल रेड को स्व. राव वीरभद्र सिंह झाला नरवर स्मृति टी 20 ट्राफी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज पांडे, टेबल टेनिस पैरा ओलंपिक के तीन बार गोल्ड मेडलिस्ट हरेंद्र त्रिवेदी, आईपीएस सकलेचा, समाजसेवी राव हिमावतसिंह झाला नरवर द्वारा प्रदान की गई। वहीं बेतूल को उपविजेता की ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। मंडल अभिभाषक संघ के पूर्व अध्यक्ष किरण जुनेजा द्वारा स्वर्गीय जगदीश जुनेजा मैन ऑफ द सीरीज भोपाल रेट के ऑल राउंडर खिलाड़ी को दिया गया। सरगी विद्यापति शास्त्री स्मृति बेस्ट बॉलर उज्जैन के रवि शर्मा को व बेस्ट बैट्समैन बेतूल के सुनील मालवीय को दिया गया। इस बार बेस्ट विकेटकीपर का पुरस्कार भोपाल रेड के विनोद दुबे को प्रदान किया गया। इस अवसर पर मंडल अभिभाषक संघ के पूर्व अध्यक्ष द्वारकाधीश चौधरी, वरिष्ठ अभिभाषक केजी वर्मा आदि उपस्थित थे। अतिथियों का स्वागत प्रतियोगिता संयोजक गौरव शर्मा, विशाल चौबे, नवीन पंड्या, हेमंत गिरजे, यश शर्मा, प्रकाश डाबी, देवाशीष शास्त्री, उमेश भुजाड़े, ओम सारवान, अंकित कोठारी, क्षेमेंद्र हाड़ा, अतुल रैना आदि ने किया। संचालन आयोजन संयोजक डॉ निर्दोष पाठक निर्भय ने किया एवं आभार गौरव शर्मा ने व्यक्त किया।