दर्शनार्थी के साथ मारपीट करने वाले को जेल भेजा
उज्जैन। मंगलवार को चंडीगढ़ से दर्शन करने आये श्रद्धालु के साथ मारपीट करने वाले होटल संचालक को पुलिस ने परिवार सहित गिरफ्तार कर लिया है। गुरुवार को पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। मंगलवार को चंडीगढ़ से दर्शन करने आए जितेश ओर पत्नी के साथ होटल हाईलाइट के संचालक अनीश शेख ओर पिता रज्जाक तथा बहन हुसैन बी ने मारपीट की थी। डबल बेड की बुकिंग के बदले सिंगल बेड रूम देने पर दम्पति ने आपत्ति ली थी । जिस पर तीनो ने मिलकर मारपीट की। मारपीट में महिला को सिर पर चोट भी पहुंची थी। मामले में महाकाल थाना पुलिस ने तीनों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया था। गुरुवार को तीनों को कोर्ट में पेश किया गया। जहाँ से उन्हें जेल भेज दिया गया।