क्षिप्रा की छाती चीर के निकाल रहे थे रेत, तीन नाव जब्त
बड़नगर के गाँव नलवा में खनिज विभाग ने की कार्रवाई, रोजाना निकाल रहे थे 100 डंपर रेत उज्जैन। जीवनदायनी क्षिप्रा की छाती चीर के बड़नगर रोड के गाँव नलवा में लंबे समय से अवैध रेत खनन किया जा रहा था। जिस पर कार्यवाई करते हुए गुरुवार सुबह तीन नाव को जब्त किया गया। खनिज विभाग की टीम ने गुरुवार को क्षिप्रा नदी से अवैध रेत खनन कर रही तीन नाव को जब्त किया है। इन नाव से रोजाना 100 डम्पर से अधिक रेत को निकाला जा रहा था। खनिज अधिकारी महेंद्र पटेल ने बताया कि टीम को देखकर यहां रेत निकाल रहे कर्मचारी फरार हो गए। नाव ओर अन्य सामान को जब्त कर लिया गया है। पूर्व में भी हुई कार्रवाई लेकिन माफिया तक नही पहुँच पाय 6 महीने पहले भी खनिज ओर पुलिस विभाग ने इस प्रकार की कार्रवाई की थी। लेकिन उस समय भी खनिज ओर पुलिस अधिकारी रेत माफिया तक नही पहुंच सके। इस बार भी अधिकारी यही राग अलाप रहे है