500 करोड़ की सूचना पर मेवाती गैंग ने डाली थी एसडीएम के घर डकैती, मिले 13 हजार रूपए
उज्जैन। चार साल पहले इंदिरा नगर निवासी एसडीएम के डकैती मामले में आरोपी ने नया खुलासा किया हैं। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी ने बताया कि उन्हंे एसडीएम के यहां 500 करोड़ होने की सूचना मिली थी। इसी के चलते उन्होनें डकैती की योजना बनाई लेकिन घर में केवल 13 हजार रूपए ही मिले।
चिमनगंज पुलिस नई दिल्ली की जेल में बंद इस्लामुद्््दीन को प्रोटेक्शन वारंट पर लेकर आई है। बुधवार को कोर्ट ने उसे एक दिन के पुलिस रिमांड दिया था। टीआई अरविंद सिंह तोमर ने बताया कि आरोपी मेवाती गैंग का मास्टरमाईंड है उसने बताया कि उन्हें एसडीएम सूरज नागर के घर में 500 करोड़ होने की सूचना मिली थी। जिसके चलते उन्होनंे डकैती की योजना बनाई थी। वर्ष 2014 में वह देर रात में आयकर अधिकारी बनकर एसडीएम के निवास पर पहुंचा उसके साथ उसके चार साथी भी थे जो हथियार लेस थे। घर में प्रवेश के सभी ने बंदूक की नोक पर परिवार को बंधक बनाकर घर में रखी तिजोरी ले गए। जिसमेें सोने-चांदी के जेवर और 13 हजार नगदी थे। घटना के बाद पुलिस ने मामले में डकेती का प्रकरण दर्ज किया। हाल में इस्लामुद्दीन लूट के मामले में नई दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ इसके बाद उसे कोर्ट ने जेल भेज दिया गया। जिसके बाद उसे पूछताछ के लिए प्रोटेक्शन वारंट पर लाया गया है। उससे अन्य लूट और डकैती के बारे में भी पूछताछ की जा रही हैं।