top header advertisement
Home - उज्जैन << पालतू कुत्ते को उद्यान में शोच करवाना पड़ा महंगा, पालक को भुगतना पड़ा जुर्माना

पालतू कुत्ते को उद्यान में शोच करवाना पड़ा महंगा, पालक को भुगतना पड़ा जुर्माना


उज्जैन। आयुक्त प्रतिभा पाल स्वच्छता सर्वेक्षण के क्रम में किसी भी स्तर पर कोई कमी या कमजोरी गवारा करने को तैयार नहीं है। चाौतरफा प्रयास जारी रखते हुए यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि उज्जैन को पहले से बेहतर स्थान प्राप्त हो।
आयुक्त प्रतिभा पाल ने ओडीएफ डबल प्लस के लिये योजनाबद्ध ढंग से अधिकारियों-कर्मचारियों को तैनात करते हुए उन्हें निर्देशित किया है कि किसी भी स्थिति में कहीं भी खुले में शोच नहीं पाया जाना चाहिए। इस हेतु निगम द्वारा विभिन्न स्थानों पर आम नागरिकों के लिये सुलभ और सुविधा जनक शौचालयों की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है और व्यवस्थाएं उपलब्ध कराते हुए अपेक्षा की गई है कि कोई भी नागरिक खुले में शोच ना करे।
निगम द्वारा की गई व्यवस्थाओं पर सतत् निगरानी के लिये बडे़ पैमाने पर अधिकारियोंए कर्मचारियों को तैनात किया गया है जो रात दिन इस कार्य में जुटे हुए हैं। नागरिकों को समझाया जा रहा है और उन्हें शोचालय के उपयोग हेतु प्रेरित किया जा रहा है। उल्लघंन करने वालों पर जुर्माने की कार्यवाही भी की जा रही है।
गत दिवस झोन क्रमांक 6 के बैरल लैंड क्षैत्र में एक व्यक्ति अपने कुत्ते को सार्वजनिक उद्यान में खुले में शोच कराता पाया गया। निगम कर्मचारी अजय दावरे द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए सम्बंधित व्यक्ति पर रूण् 250ध्. का जुर्माना किया गया।

Leave a reply