कृषि ऋण माफी और कन्यादान विवाह योजना की राशि बढ़ने से खुश हैं किसान और गरीब तबका
उज्जैन । विधानसभा निर्वाचन के बाद प्रदेश में नई सरकार बनी है। नई सरकार के बनने से किसानों व गरीबों की उम्मीदों ने भी नई करवट ली है। मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते ही किसान हितैषी निर्णय लेते हुए फसल ऋण माफी की फाईल पर दस्तखत कर किसानों की उम्मीद पूरा करने का काम किया है। यही नहीं उन्होंने कन्यादान योजना के अन्तर्गत कन्या विवाह में 51 हजार रूपये की राशि देने की घोषणा कर गरीबों का दिल जीत लिया है।
मुख्यमंत्री की घोषणाओं से आमजन में अपार हर्ष है। ग्राम घट्टिया के कृषक हाकमसिंह, जिनके पास मात्र 11 बीघा जमीन है, कहते हैं कि कर्जा माफ हो रहा है तो अच्छी बात है। अब तक तो ब्याज की पल्टी कर करके परेशान थे। इसी तरह पिपलई की किसान प्रेमबाई ने बताया कि उनके 20 हजार का कर्ज है, वह माफ हो जायेगा तो जीवन जीने में आसानी होगी। इसी तरह ग्राम ढाबला रेहवारी के जगन्नाथ का मानना है कि किसानों के लिये की गई घोषणाएं आने वाले समय में उनके लिये सौगात लेकर आयेगी। पिपलई के शिव गुर्जर, लीलाबाई, सलमान खान और कैलाश गोयल का भी इसी तरह मानना है कि गरीबों की सरकार बनी है, भला तो होगा ही। आगर-मालवा जिले के ग्राम तनोड़िया निवासी बनेसिंह के पास 4 बीघा जमीन है और 30 हजार रूपये का कर्ज है। कर्जा नहीं पटाने के कारण उनके ऋण पर ब्याज की राशि बढ़ती जा रही है, इससे वे काफी परेशान थे। वे कहते हैं कि कर्जा बहुत बुरा है साहब, जमीन तक बिक जाती है। अब मुख्यमंत्री की घोषणा से उन्हें उम्मीद जगी है। वे कहते हैं कि अब उनकी जमीन सुरक्षित रहेगी।
मुख्यमंत्री द्वारा कन्यादान विवाह योजना में दी जाने वाली राशि को बढ़ाकर 51 हजार करने की घोषणा से भी कई पालक खुश हैं। ग्राम भाताखेड़ी के मदनलाल की 18 वर्ष की बेटी है, जिसका विवाह वे करना चाहते हैं, किन्तु पैसे के अभाव में नहीं कर पा रहे थे। इस घोषणा से अत्यन्त प्रसन्न हैं और कहते हैं कि अब अपनी बेटी का विवाह धूमधाम से करेंगे। ग्राम सुठेली के मांगीलाल, जैथलटेक के छतरसिंह कहते हैं कि मुख्यमंत्री ने विवाह की राशि बढ़ाकर पुण्य का काम किया है। इससे निश्चित रूप से जनता की भलाई होगी।