उन्नीसवां शालेय कालिदास समारोह का समापन 29 दिसम्बर को होगा
कनिष्ट एवं वरिष्ठ वर्ग का श्लोकपाठ
उज्जैन । राज्य स्तरीय उन्नीसवें शालेय कालिदास समारोह का समापन 29 दिसम्बर को दोपहर 2 बजे होगा। समापन समारोह के मुख्य अतिथि नागदा-खाचरौद के विधायक श्री दिलीप गुर्जर होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद प्रो.चिन्तामणि मालवीय करेंगे। कार्यक्रम के विशेष अतिथि महिदपुर विधायक श्री बहादुरसिंह चौहान, विधायक डॉ.मोहन यादव, तराना विधायक श्री महेश परमार एवं बड़नगर विधायक श्री मुरली मोरवाल रहेंगे। कार्यक्रम के सारस्वत अतिथि सिंधिया प्राच्य विद्या शोध प्रतिष्ठान के आचार्य एवं निदेशक प्रो.बालकृष्ण शर्मा रहेंगे। समापन समारोह शनिवार 29 दिसम्बर के दिन प्रात: 10 से 12 बजे तक वरिष्ठ वर्ग की नृत्य नाटिका होगी। आज शुक्रवार 28 दिसम्बर को महाकाल सभा मण्डप में कनिष्ट व वरिष्ठ वर्ग का श्लोकपाठ प्रात: 9 से 11 बजे, प्रात: 11 से शाम 6 बजे तक वरिष्ठ वर्ग की नृत्य नाटिका तथा कनिष्ट व वरिष्ठ वर्ग की चित्रांकन प्रात: 11 से शाम 6 बजे तक होगी।