विशेष ग्राम सभा में बेस लाइन सर्वे का अनुमोदन
उज्जैन । सबकी योजना सबका विकास ग्राम अन्तर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत की ग्राम पंचायत विकास योजना तैयार करने के लिये पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा जनअभियान चलाये जाने का निर्णय पूर्व में लिया गया था। इसके अन्तर्गत पंचायतों को हस्तांतरित शासन के 29 विभागों की सक्रिय सहभागिता अपेक्षित की गई है। ग्राम पंचायतों में दो चरण में विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया जाना है। प्रथम चरण में 26 दिसम्बर को विशेष ग्राम सभा का आयोजन कर ग्राम रोजगार सहायकों द्वारा मिशन अन्त्योदय एप पर अपनी ग्राम पंचायत का बेसलाइन सर्वे करके एप अपलोडिंग किया गया। बेसलाइन सर्वे का अनुमोदन विशेष ग्राम सभा में किया गया। बेसलाइन सर्वे रिपोर्ट की कमियों पर ग्राम सभा में मैदानी अधिकारियों की उपस्थिति में चर्चा की गई।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि विशेष ग्राम सभा के द्वितीय चरण का आयोजन 2 जनवरी को किया जायेगा। शासन के समस्त 29 विभागों के मैदानी अधिकारियों के सहयोग से ग्राम विकास योजना का अन्तिम प्रस्तावित प्लान प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर तैयार करवा कर 2 जनवरी को ग्राम सभा में अनुमोदन करवा कर भारत सरकार के प्लान प्लस पोर्टल पर अपलोड किया जायेगा। उल्लेखनीय है कि ग्राम सभाओं का कैलेण्डर इस प्रकार बनाया गया है कि संविधान के अनुच्छेद 243-जी अन्तर्गत 11वी अनुसूची अनुसार पंचायतों को सौंपे गये 29 विषयों से सम्बन्धित विभागों के विकास खण्ड/ग्राम पंचायत स्तर के मैदानी अधिकारी अनिवार्य रूप से ग्राम सभा में उपस्थित रहेंगे।