top header advertisement
Home - उज्जैन << भोपाल रेड व बैतूल के बीच आज होगा फाइनल मुकाबला

भोपाल रेड व बैतूल के बीच आज होगा फाइनल मुकाबला



राज्य स्तरीय अभिभाषक टी-20 में खेले गए सेमीफायनल-उज्जैन ए और मंदसौर सेमीफायनल में हुई बाहर
उज्जैन। राज्य स्तरीय अभिभाषक टी-20 में बुधवार को खेले गए सेमीफाइनल में भोपाल रेड ने कशमकश भरे मैच में उज्जैन ए को 11 रन से शिकस्त दी। टॉस जीतकर भोपाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 146 रनों का लक्ष्य दिया जिसके जवाब में उज्जैन की टीम मैच की अंतिम बॉल पर 132 रन बनाकर आउट हो गई फलस्वरूप भोपाल रेड 11 रनों से विजयी हुई। 
संयोजक डॉ. निर्दोष पाठक “निर्भय“ ने बताया कि द्वितीय सेमीफाइनल मंदसौर व बेतूल के मध्य खेला गया जिसमें एक तरफा मुकाबले में बेतूल ने मंदसौर को 9 विकेट से शिकस्त दी। बेतूल ने मंदसौर द्वारा दिए गए 117 रनों के लक्ष्य को मात्र 1 विकेट गंवाकर पूरा किया। भोपाल के सुशील ठाकुर को उम्दा गेंदबाजी के कारण मैन ऑफ द मैच वरिष्ठ पत्रकार राजेन्द्र दुबे ने प्रदान किया। मैच के प्रारंभ में दोनों टीमों के खिलाड़ियों से वरिष्ठ पत्रकार गोपाल वाजपेई व मंडल अभिभाषक संघ अध्यक्ष प्रमोद चौबे ने परिचय प्राप्त कर शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर गोपाल वाजपेई का स्वागत आयोजक समिति के गौरव शर्मा, विशाल चौबे, लोकेंद्र भदोरिया, क्षेमेंद्र हाड़ा, यश शर्मा, पूर्व अध्यक्ष अतुल रैना, हेमंत बिरजे, उमेश गुर्जर, विश्वजीत सिंह, साजिद खान, गौरव शर्मा, अंकित कोठारी, अमोल एकबोटे आदि द्वारा किया गया। डॉ. निर्भय ने बताया कि आज भोपाल रेड व बेतूल के बीच इंजीनियरिंग कॉलेज मैदान पर प्रातः 11ः00 बजे से स्पर्धा का फाइनल मैच खेला जाएगा।

Leave a reply