top header advertisement
Home - उज्जैन << दिगंबर जैन सोशल ग्रुप उज्जयिनी मेन ग्रुप के चुनाव संपन्न

दिगंबर जैन सोशल ग्रुप उज्जयिनी मेन ग्रुप के चुनाव संपन्न


कमल मोदी बने बध्यक्ष, पंड्या सचिव-16 लाख के आय व्यय का हुआ अनुमोदन
उज्जैन। भारत में दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन के तीसरे नंबर के ग्रुप दिगंबर जैन सोशल ग्रुप उज्जयिनी मेन के चुनाव फेडरेशन के संविधान के तहत हुए। जिसमें सर्वानुमति से वर्ष 2019 हेतु अध्यक्ष कमल मोदी, सचिव प्रदीप पंड्या तथा कोषाध्यक्ष सुनील सोगानी को बनाया गया।
सचिव सुरेन्द्र सिंघई के अनुसार चुनावी सभा में गतवर्ष का आय-व्यय पत्रक पढ़ा गया जिसमें 16 लाख रूपये के आय व्यय को सभा ने अनुमोदित किया। पश्चात चुनाव अधिकारी राष्ट्रीय संयुक्त महासचिव जम्बू जैन धवल, पूर्व अध्यक्ष डॉ. सी.के. कासलीवाल तथा प्रमोद जैन ने चुनाव प्रक्रिया संपन्न करवाई। 

Leave a reply