top header advertisement
Home - उज्जैन << संस्कार से ही व्यक्ति बनता है ब्राह्मण

संस्कार से ही व्यक्ति बनता है ब्राह्मण



श्रीराम कथा में बोले अयोध्या निवासी संत जगन्नाथ महाराज-सुनाई सती मोह तथा पार्वती जन्म की कथा
उज्जैन। संस्कार से ही व्यक्ति ब्राह्मण बनता है, साधु वो होता है जो साधना करता है, जो व्यक्ति राम से जुड़ता है, रामजी का भजन करता है, धर्म में जीता है वह सज्जन होता है। सती ने अहंकार में रामकथा नहीं सुनी तो उनको मरना पड़ा और जिसने रामकथा सुनी वो भगवान शंकर शंभु कल्याणकारी बन गए। 
उक्त बात नीलगंगा हनुमान मंदिर प्रांगण में कर्मण्य कृष्ण सेवा समिति द्वारा आयोजित श्रीराम कथा ज्ञान गंगा में अयोध्या निवासी संत जगन्नाथ महाराज ने सती मोह का प्रसंग सुमधुर वाणी में सुनाते हुए कही। समिति अध्यक्ष मिथिलेश गुप्ता (राधा दीदी) के अनुसार कथा में बुधवार को पार्वती जन्म की कथा भी सुनाई वहीं आज शिव विवाह तथा नारद मोह की कथा सुनाएंगे। कथा में मिथिलेश गुप्ता (राधा दीदी), दयाशंकर गुप्ता, समिति पदाधिकारी मोहन यादव, मोहनलाल कुमावत, जयसिंह दरबार, अर्जुनसिंह चंदेल, एसएन शर्मा, उमेश सेंगर, राजवीर बना, संतोष कपूर, नवलकिशोर मिश्रा, महिला समिति की मीना जोनवाल, कलावती यादव, उर्मिला शर्मा, अनुराधा, प्रेमबाई, सुमन प्रजापति, हिना, प्रीति गुप्ता आदि मौजूद रहे। पूजन आचार्य विजय कृष्ण ने कराई तथा संगीत कलाकार के रूप में बनवारी, हेमंत संजय थे। 

Leave a reply