संयुक्त कलेक्टर श्री आरपी वर्मा नागदा के एसडीएम होंगे, श्री जीएस वर्मा होंगे उप जिला निर्वाचन अधिकारी
उज्जैन । प्रशासनिक कार्य सुविधा की दृष्टि से कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने प्रशासनिक अधिकारियों का कार्य विभाजन आदेश जारी किया है। आदेश के तहत संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आरपी वर्मा को अन्य आगामी आदेश होने तक अस्थाई रूप से अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी नागदा के पद पर पदस्थ किया है। श्री वर्मा को नागदा एसडीएम के स्वकार्य के साथ-साथ आगामी आदेश तक खाचरौद एसडीएम का दायित्व भी सौंपा गया है। खाचरौद के एसडीएम श्री गोपालसिंह वर्मा को आगामी आदेश तक कलेक्टर ने उप जिला निर्वाचन अधिकारी के पद पर पदस्थ किया है। इसी तरह कलेक्टर ने परिवीक्षाधीन डिप्टी कलेक्टर तथा अनुविभागीय अधिकारी नागदा श्री आशुतोष गोस्वामी को आगामी आदेश तक अस्थाई रूप से कलेक्टर कार्यालय में पदस्थ किया है। उक्त आदेश तत्काल प्रभावशील हो गया है।